रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 नेक्स्ट जनरेशन की 26300 बाइक कंपनी ने वापस मंगवाई

Royal Enfield recalled 26300 units of classic 350 sold between 1 Sep to 5th December

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 नेक्स्ट जेन (Classic 350 Next Gen) की 26300 बाइक जो 1 सितंबर 2021 से 5 दिसंबर के बीच बिकी उन्हें वापस जांच के लिए मंगवा लिया है।

बाइक की सिंगल डिस्क वैरिएंट में ब्रेक की दिक्कत के कारणों से कंपनी को ऐसा कदम उठाना पड़ा ।

हालांकि ये ब्रेक की दिक्कत के बारे में यूटुबेर Bullet Guru ने पहले ही चेताया था। नए अपग्रेड के साथ क्लासिक का इंजन और ज्यादा रिफाइंड हो गया जिस कारण आपको कम्पन बहुत कम देखने को मिलेगा और इसकी रफ्तार भी आसानी से 115 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा पहुच जाती है। तेज़ रफ़्तार में ब्रेक लगाते ही ड्रम से आवाज़ आने लगती है जो राइडर्स के लिए खतरनाक हो सकता है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 नेक्स्ट जनरेशन की 26300 बाइक कंपनी ने वापस मंगवाई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 नेक्स्ट जनरेशन की 26300 बाइक कंपनी ने वापस मंगवाई Reviewed by Janhitmejankari Team on December 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.