खुद की देखभाल प्रदूषण से

बढ़ते हुए प्रदूषण से आजकल बहुत सारी बीमारिया बढ़ रही है।   रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत घटती जा रही है। घर क अंदर के प्रदुषण ने तो और बुरा हाल  किया है।   इसलिए तो बाजार में हवा शुद्ध करने वाली मशीनो की बिक्री बहुत बढ़ गई है, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते है की हम कुछ पौधों को घर में लगाकर इन हवाओ को एकदम शुद्ध कर सकते है।  ये पौधे घर में घर की शोभा को तो बढ़ाते ही है साथ ही साथ पूरा वातावरण भी शुद्ध कर देते है।  अमेरिका की नासा एजेंसी ने एक शोध में बहुत सारे पौधों के  जहरीली हवाओ को साफ़ करने क गुणों के बारे में सबको अवगत कराया था।
इस वीडियो कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में जानकारी है।  इन पौधों को आप अपने घरो में आसानी से लगा सकते और वातावरण को शद्ध कर सकते।  खुद की और अपने परिवार की देखभाल कर सकते है।
खुद की देखभाल प्रदूषण से खुद की देखभाल प्रदूषण से Reviewed by Janhitmejankari Team on January 18, 2018 Rating: 5

2 comments:

  1. आपकी इस रोचक जानकारी के लिए आपका बहुत धन्यवाद्।।

    ReplyDelete

Powered by Blogger.