पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (100) का शुक्रवार सुबह निधन हो गया।

हीराबेन की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अस्पताल में अपनी बीमार मां हीराबेन मोदी से मिलने पहुंचे थे।
हीराबेन मोदी को सांस लेने में तकलीफ के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ सुबह 3:30 बजे उनका निधन हो गया ।
अस्पताल द्वारा जारी किया गया प्रेस नोट
मां के सम्मान में ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी जी के ट्वीट।
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अपनी मां का अंतिम संस्कार किया। शताब्दी का अंतिम संस्कार गांधीनगर के सेक्टर 30 श्मशान घाट में हुआ। उनके भाई सोमाभाई मोदी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे ।
Reviewed by manas shukla
on
December 29, 2022
Rating:

No comments: